
नये साल केलिए पुलिस की एडवाइजरी
होटलों के लिए गाइड लाइन
शहर में होगी सरप्राईज चेकिंग
Ujjain | पुलिस ने नये साल का जश्न मनाने वाले लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। यदि किसी ने भी इसके खिलाफ जाकर कोई काम किया तो पुलिस उसको कड़ा सबक सिखायेगी।
शहर में नये साल का जश्न मनाने की तैयारियां शुरू हो गई है। होटलों और रेस्टोरेंट में इसके लिए खासतौर पर इंतजाम किए जा रहे हैं। वही कई लोग सड़कों पर भी नये साल का जश्न मनायेंगे। इस दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने एक अलग से प्लान बनाया है। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि नये साल के जश्न को देखते हुए चीता पार्टी को अलर्ट कर दिया गया है।जो शहर में घूम कर ऐसे होटल और रेस्टोरेंट के बारे में जानकारी एकत्रित कर रही है। जहां नये साल की पार्टी आयोजित की जा रही है।वहीं इनके लिए अलग से गाईड लाईन भी बनाई गई है। इसके अलावा पुलिस सड़क पर उतर कर सरप्राईज चेकिंग अभियान चला कर शराब पीकर वाहन चलाने वालो की धरपकड़ करेंगी । पुलिस ने कल रात से ही शहर में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है।इघर नये साल को देखते हुए प्रशासन द्वारा महाकाल मंदिर में व्यापक व्यवस्था की गई है। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के मुताबिक इस बार दस लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। श्रद्धालुओं को चालीस मिनिट में बाबा महाकाल के दर्शन हो सके ऐसे इंतजाम किए जा रहे हैं।