
Ujjain | विश्व हिन्दू परिषद के शक्ति संगम कार्यक्रम में साघ्वी ऋतंभरा भी शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने बातचीत में कहा कि हिन्दू समाज अपनी सुरक्षा खुद करेगा। जिसमें में अग्रणी भूमिका निभायेगी सनातनियों की मातृ शक्ति।
विश्व हिन्दू परिषद द्वारा आज उज्जैन में शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक न्याय परिसर में किया गया। जिसमें मालवा प्रांत से हजारों महिला कार्यकर्ता शामिल हुई। कार्यक्रम में साघ्वी ऋतंभरा भी शामिल हुई । जिन्होंने कार्यकताओं को अपनी रक्षा स्वयं करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के बाद साघ्वी ऋतंभरा ने मिडिया के साथ बातचीत में कहा कि बंगलादेश में हिन्दू बेटियां पर हो रहे अत्याचार को देख कर अब यह लगता है कि महिलाओं को अपनी रक्षा स्वयं करनी होगी। आपने कहा कि हिन्दू मन्दिर और तीर्थ पर गैर हिन्दूओं की दुकान नहीं लगना चाहिए। साघ्वी ऋतंभरा ने गैर हिन्दूओं से विवाह करने वाली फिल्म अभिनेत्रीयो पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह हमारी आदर्श नहीं हो सकती।जो अपने बच्चों का नाम तेमूर रख रही है। जिसने हमारे देश के मान सम्मान को मिट्टी में मिलाया।