
उज्जैन मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान शिविर के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ यादव की उपस्थिति में हितग्राहियों का सम्मेलन आयोजित किया गया
इंदौर में आयोजित कार्यक्रम के सीधे प्रसारण का निगम मुख्यालय में श्रवण करते हुए हितग्राहियों को लाभ वितरित किया गयामुख्यमंत्री डॉ यादव के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री सिंह ने हितग्राहियों को लाभ वितरित किए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की उपस्थिति में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के समापन अवसर पर सोमवार को इंदौर में आयोजित मुख्य समारोह के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण नगर निगम मुख्यालय स्थित भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेई सभागृह पर किया गया।मुख्यमंत्री डॉ यादव के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने कार्यक्रम में हितग्राहियों का सम्मेलन आयोजित करते हुए लाभ वितरित किया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री सिंह एवं निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा हितग्राहियों को दिव्यांग सहायता उपकरण,दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन,पेंशन योजना,वृद्धावस्था पेंशन,कल्याणी पेंशन,मुख्यमंत्री कन्या विवाह, पेंशन योजना के स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।