
घटना बिहारिया पेट्रोल पंप की है, जहां बीती रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। खास बात यह रही कि आरोपी ने क्राइम पेट्रोल शो देखकर चोरी की प्लानिंग की और पहचान छिपाने के लिए कपड़ों के ऊपर साड़ी पहनी और हाथों में दस्ताने डाले।
पुलिस के मुताबिक, दिनांक 5 फरवरी 2025 को फरियादी राजेश आजंना ने थाना घटिया में शिकायत दर्ज कराई थी कि 4 फरवरी की रात में यशराज पेट्रोल पंप, बिहारिया में एक अज्ञात व्यक्ति ऑफिस में घुसा और टेबल की दराज से ₹70,000 की नकदी चोरी कर फरार हो गया।
शिकायत के आधार पर अपराध क्रमांक 48/25 के तहत धारा 331(4), 305 बीएनएस में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम गुरुप्रसाद पाराशर और उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भारत सिंह यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी घटिया डी.एल. दसोरिया और चौकी प्रभारी पानबिहार की टीम ने त्वरित कार्रवाई की।
मात्र 12 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी कपिल (पिता नानूराम गोयल, उम्र 24 वर्ष, निवासी अरनिया, थाना महिदपुर) को गिरफ्तार कर चोरी की पूरी रकम बरामद कर ली।
पूछताछ में आरोपी ने क्राइम पेट्रोल देखने के बाद चोरी की योजना बनाने की बात कबूल की। उसने सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिए साड़ी पहनने और फिंगरप्रिंट न छोड़ने के लिए दस्ताने पहनने की तरकीब अपनाई।
फिलहाल आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है, और अन्य मामलों में पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है।