
- पुलिस वर्दी की आड़ में घोखाघडी
- नकली पुलिस आरक्षक गिरफ्तार
- पुलिस वर्दी एवं आय डी कार्ड जब्तUjjain | पुलिस ने एक ऐसे जालसाज को गिरफ्तार किया है।जो पुलिस वर्दी की आड़ में लोगों के साथ घोखाघडी करता था। इसके पास से पुलिस की वर्दी ,आय डी कार्ड और हजारो रुपए नकद जब्त किए गए हैं।
आज शाम को पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी प्रदीप शर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने देवास में रहने वाले विकास नामक युवक को गिरफ्तार किया है।जो अपने आप को पुलिस आरक्षक बता कर लोगों को प्लाट दिलाने और नौकरी लगवाने के नाम पर घोखाघडी करता था।पूछताछ में अभी तक उसने 14 लोगों के साथ 34 लाख रुपए की घोखाघडी कर चुका है। इसके पास से पुलिस की वर्दी, पुलिस का नकली आई डी कार्ड और 25 हजार रुपए नकद जब्त किए गए हैं।