
स्वर्गीय सहायक उप निरीक्षक योगेश पाण्डे जो जिला पुलिस बल उज्जैन में सहायक उपनिरीक्षक के पद पर होकर जिला पुलिस लाइन उज्जैन में तैनात थे, का हाल ही में हृदयघात के चलते इलाज के दौरान दुखद निधन हो गया। सहायक उपनिरीक्षक योगेश पाण्डे एक कर्तव्यनिष्ठ और ईमानदार कर्मचारी थे, जिन्होंने अपनी सेवा के दौरान कर्मठता और समर्पण का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया। ऐसे होनहार पुलिस अधिकारी को उज्जैन पुलिस का नमन।